


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मई 2020। कस्बे के बिग्गाबास के कुछ निवासियों द्वारा गैरजिम्मेदाराना तरीके से घरों का कचरा गलियों में फेंकनें एवं जिम्मेदार नागरिकों द्वारा विरोध करने के घटनाक्रम को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा प्रकाशित करने के बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया। पालिका एसआई कानूराम चांवरिया मौके पर पहुंचें एवं गली में फेंके गए कचरे को उठवाया। इस दौरान पालिका प्रशासन ने आस पास के लोगों से कचरा फेंकने वालों के बारे में पूछताछ भी की लेकिन पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई। इस पर चांवरिया ने मौहल्लेवासियों से समझाईश की एवं कस्बे के प्रति अपने कर्तव्य निर्वहन के भाव जगाते हुए कचरा पालिका के कचरा संग्रहण वाहनों में डालने की अपील की। पालिका के तत्वरित कार्यवाही के बाद मौहल्ले के जागरूक नागरिकों ने टाइम्स का आभार जताया है।
