श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में शुक्रवार को कोरोना संदिग्ध इलाकों से आने वाले 186 प्रवासियों की जांच की गई और रिपोर्ट राहत भरी आयी है। शुक्रवार सुबह हुई जांच के बाद यह रिपोर्ट शनिवार देर रात तक आई है। ब्लाक सीएमएचओ डा श्रीमोहन जोशी ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि शनिवार देर रात्री को जिले में 251 जांच रिपोर्ट आई एवं सभी नेगिटीव ही रही है। इन 251 में श्रीडूंगरगढ़ में हुई 186 जांच भी शामिल है। दो दिनों के असमंजस के माहौल के बाद सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी राहत महसूस कर रहे है एवं मान रहे है कि श्रीडूंगरगढ़ अभी तक सेफ जॉन में है। ब्लॉक सीएमएचओ श्रीमोहन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां आने वाले प्रवासियों में से 186 का चयन कर उनके सेम्पल लिए गए थे। बडी संख्या में प्रवासियों के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से निकल कर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने के बाद प्रशासन ने एहतिहात के तौर पर बडा जांच कैम्प करवाया था। जो कि कोरोना से क्षेत्र को सुरक्षित रखने की दिशा में एक बड़ा कदम था। हमारे क्षेत्र में 10 दिनों से लगातार कोरोना प्रभावित क्षेत्रो से लोग आ रहे है, ओर पूरे राज्य में कई जगहों पर अब आने वाले प्रवासी पॉजिटिव निकल रहें है ऐसे में यहां भी प्रशासन सहित नागरिक भी आशंकित थे और इसीलिए बड़े पैमाने पर एक साथ जांच करवाई गई है। और पूरे उपखंड में नागरिक रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे और अब सभी रिपोर्ट नेगेटिव आने से ब्लॉक सीएमएचओ सहित प्रशासन सहित नागरिकों ने राहत की सांस ली सभी चैन की नींद सो सकेंगे।