श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 सितंबर 2019। आड़सर बास में वार्ड 25 में 35 वर्षीय युवक बनवारी सारस्वत ने गुरुवार रात अपनी जीवनलीला समाप्त करते हुए घर में ही फांसी खा ली। चार भाइयों में तीसरे नम्बर के बनवारी भिवंडी में प्राइवेट नोकरी करते थे। ये घर में पत्नी व तीन बच्चों को बेसहारा कर गए। बनवारी बिलखते हुए एक पुत्री व 2 पुत्रों को छोड़ गए। उनके घर गमगीन माहौल में परिवार का हाल बेहाल है। रिश्तेदारों को खबर लगते ही विस्वास ही नही कर पा रहे है। और वो इधर उधर फोन करके सत्यता पता कर रहे है। शव को राजकीय चिकित्सालय में रखवाया गया है, पुलिस कार्यवाही कर रही है।
MORE STORIES