श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2019। श्रीडूंगरगढ़ सरकारी कालेज में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए रिक्त रही सिटों पर प्रवेश के लिए दुबारा आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए है। नोडल प्रभारी अमीत तंवर ने बताया कि महाविद्यालय में प्रथम कट आफ लिस्ट जारी करने के बाद दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश की फाईनल लिस्ट के बाद ओबीसी की तीन, एससी की एक, एसटी की बाईस, एमबीसी (अति पिछड़ा वर्ग) की दस, ईडब्लूएस (आर्थिक पिछड़ा वर्ग) की बीस सीटें रिक्त रही है। इन सीटों पर प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 4 जुलाई तक ईमित्र के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकेगें। महाविद्यालय में 1 जुलाई से नियमित कक्षाएं शुरू होगी एवं आगामी 13 जुलाई को महाविद्यालय स्तर की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]