... वाया दिल्ली होकर रात 11 बजे जयपुर पहुंचेगी पारीक की देह, जाने किसका शव आया था श्रीडूंगरगढ़। – Sri DungarGarh Times
July 6, 2025
IMG-20190905-WA0054

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितंबर 2019। शव के अदला-बदली प्रकरण में ताजा अपडेट यह है कि दिवंगत सीताराम पारीक की देह जयपुर एयरपोर्ट पर रात 11 बजे पहुंचेगी। उनकी पार्थिव देह भुवनेश्वर से रवाना हो चुकी है लेकिन भुवनेश्वर से सीधी जयपुर की कोई फ्लाइट नही होने के कारण वाया दिल्ली जयपुर पहुंचेंगी। इसी प्रकार सीताराम पारीक की जगह श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने वाला शव उड़ीसा के जाजपुर जिला के टांका थानाक्षेत्र के गांव बांगरकोटा निवासी प्रकाश कुमार बाल का था। करीब 32 वर्षीय बाल का देहान्त भी मुम्बई में हो गया था। व एयरपोर्ट पर शव को कार्गो करने के दौरान भूलवश शव बदल गए थे। बाल का शव श्रीडूंगरगढ़ से करीब 3.30 बजे रवाना किया गया और शाम 7.30 की फ्लाइट से भुवनेश्वर के लिए वाया दिल्ली रवाना किया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दिवंगत सीताराम पुरोहित।