



नमस्कार श्रीडूंगरगढ वासियों।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स परिवार में स्वागत है श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के सभी वासी, प्रवासी, ग्रामवासियों का। एक छोटे से ब्रेक के बाद तकनीकी मजबूती के साथ आपका अपना श्रीडूंगरगढ टाइम्स आपके बीच उपस्थित है। आज से आपके क्षेत्र सहित देश व दुनिया की प्रमुख खबरें आपके मोबाइल में पहुंचेगी टाइम्स के माध्यम से। क्षेत्र की सम्पूर्ण, विश्वसनीय व प्रमाणिक खबरों और विडियो न्यूज के लिए आप जुड़े रहें श्रीडूंगरगढ टाइम्स के साथ। हम क्षेत्र की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, एज्युकेशनल व व्यापारिक सभी प्रकार के समाचारों से आपको रूबरू करवाने का पूर्ण प्रयास करेंगे। आप स्वयं जुड़े व अपने सभी परिचितों को जोड़ें अपने क्षेत्र के अपडेट्स के लिए। आप भी हमें खबरें दे सकते है और हम पूरे क्षेत्र को आपकी खबर से जोड़ने का प्रयास करेंगे श्रीडूंगरगढ टाइम्स के माध्यम से। आप हमें सूचना दें सकते हैं हमारे व्हाटस्अप नम्बर {94149-17401} पर हम उसे अपने अखबार व न्यूज पोर्टल व युट्युब चैनल से जोड़ कर क्षेत्र के हर घर तक पहुंचा सकेंगे। अगर आपके मोबाइल में न्यूज लिंक नहीं खुलें तो हमारे नम्बर 94149-17401 को अपने मोबाइल में श्रीडूंगरगढ टाइम्स के नाम से सेव करें। हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें।
सादर धन्यवाद। आपके जीवन में खुशहाली की कामना करते हुए आपका अपना श्रीडूंगरगढ टाइम्स।