श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जुलाई 2019। भाजपा के सदस्यता अभियान में प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल, भाजपा नेता ताराचन्द सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में व आडसर, मोमासर में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। बैठक में रामगोपाल सुथार, रामेश्वरलाल पारीक, हरि बाहेती, राधेश्याम तापड़िया, पार्षद अरुण पारीक, नन्दू पार्षद, राजेन्द्र स्वामी, सुधीर स्वामी, पुखराज तेजी, युवा मोर्चा से नवरत्न राजपुरोहित, विक्रम सिंह, मांगीलाल नाई, भरत सुथार, प्रवीण पालीवाल, चाँदरतन सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मोमासर मण्डल की मीटिंग में अध्यक्ष विक्रम सिंह, सदस्यता संयोजक गंगाधर शर्मा, सहसंयोजक जीतू सैनी, बजरंग सोनी, ज्वालाप्रसाद शर्मा आदि के नेतृत्व में कार्यकर्ता शामिल रहे। महामन्त्री कैलाश मेघवाल ने पार्टी के बारे में बताते हुए नए सदस्य जोड़ने के लिए प्रेरित किया ।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम गोपाल सुथार ने रविवार को तोलियासर गांव में भाजपा सदस्यता अभियान का आयोजन किया। सुथार ने कहा कि सदस्यता अभियान में ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़ने है। भाजपा केंद्र सरकार की योजनाएं आम जन तक पहुंचानी है। भाजपा के सदस्यता अभियान ओबीसी मोर्चा के संयोजक सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश सेन, युवा मोर्चा के संयोजक नवरत्न राजपुरोहित, मांगीलाल, विजय राजपुरोहित ,रमेश , शक्ति सिंह राजपुरोहित , जीतू , सुरेश सिंह बजरग मदन , विजय , दशरथ , मुकेश, भेरू , चतुर्भुज, तोलाराम , कमल , बाबू लाल लिछमण, हडमान, नारायण इस दौरान कार्यक्रम में पौधारोपण भी किया गया।



