गलत शव पहुंचने का मामला, सीताराम पुरोहित की देह पहुंची उड़ीसा, जाने कब पहुंचेगी श्रीडूंगरगढ़। हॉस्पिटल द्वारा शव बदलने की अफवाह, जाने इस अप्रत्याशित घटना में किसका रहा दोष… ?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितम्बर 2019। श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास निवासी ओर मुम्बई प्रवासी सीताराम पुरोहित के हार्ट अटैक से हुए निधन के बाद मुम्बई से श्रीडूंगरगढ़ तक उनके बजाय किसी ओर का शव पहुंचने के प्रकरण में ताजा अपडेट यह है कि पारीक का शव श्रीडूंगरगढ़ के बजाय उड़ीसा के भुवनेश्वर पहुंच गया है। गुरुवार सुबह मुम्बई एयरपोर्ट से 4 शव एयरलिफ्ट हुए जिनमे एक सीताराम पुरोहित का भी था। लेकिन डेविड पिंटो कुरियर कंपनी द्वारा ताबूत में शव डालते समय शवो की अदला बदली कर दी गई। ऐसे में जो शव उड़ीसा के भुवनेश्वर जाना था वह वाया जयपुर होते हुए श्रीडूंगरगढ़ पहुंच गया और सीताराम पुरोहित का शव भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका शव 2.40 बजे पर भुवनेश्वर पहुंचा है और वहां से शाम 4 बजे वहां से जयपुर के लिए रवाना होयेगा। रात्रि 8 बजे शव जयपुर पहुंचने की उम्मीद है।

हॉस्पिटल की गलती की अफवाह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गलत शव पहुंचने के प्रकरण में चिकित्सालय द्वारा गलत शव दे देने की अफवाह जोरो से फैल रही है। लेकिन इस घटना में चिकित्सालय का कोई दोष सामने नही आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीताराम पुरोहित को इतना जबरदस्त हार्ट अटैक आया था कि वो अपने ऑफिस में ही बेहोश हो गए थे। उनके परिजन उन्हें लेकर मुम्बई के प्रसिद्ध बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर आये जहाँ पर चिकित्सको ने उनको मृत घोषित कर दिया था। इस पर परिजन एयरलिफ्ट करते हुए उसी प्लेन में खुद आये जिसमे उनका शव आया था। लेकिन कुरियर कम्पनी द्वारा शव को ताबूत में पैक करते समय गलती कर देने से यह इतनि बड़ी घटना हो गयी।

परिजनों के दुख में पूरा कस्बा शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीताराम पुरोहित के निधन के बाद शव गलत पहुंचने के कारण परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है और इस दुख की घड़ी में पूरा कस्बा उनके साथ खड़ा है। सीताराम पुरोहित के मित्र बतात्ते हैं कि वो रॉयल व्यक्तित्व के व्यक्ति थे और हमेशा सबके सहयोग में ततपर रहते थे। उनका निधन तो बुधवार को ही हो गया था लेकिन परिवार के दुःख की कल्पना में किसी ने भी परिवार को सूचना नही दी थी। ऐसे में जब शव उनके घर पहुंचा तभी परिजनों को जानकारी दी गई। लेकिन शव किसी ओर का आने के कारण अब परिवार के सामने गुरुवार की रात निकालना मुश्किल हो गया है। उनके घर के आसपास बड़ी संख्या में उनके मित्र और मोहल्लेवासी पहुंच गए हैं और परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं

श्रीडूंगरगढ की विश्वसनीय व प्रमाणित खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH

हमारे वाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमे वाटसएप करें- 94149-17401

और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/