किसानों के लिए बड़ी खबर – शुक्रवार सुबह ग्रामीण क्षेत्र का एक और खरीद केन्द्र प्रारम्भ, गांव रिड़ी में खरीद केन्द्र का उद्घाटन हुआ।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मई 2020। लॉकडाउन की पालना में सरकार ने उपखण्ड के ग्रामीण इलाकों में समर्थन मूल्य पर 9 खरीद केन्द्रों की घोषणा की है। इनमें दूसरे खरीद केन्द्र का उद्घाटन ग्राम पंचायत बापेऊ में शुक्रवार सुबह सवा नो बजे किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत सरकारी खरीद का ये दूसरा केन्द्र प्रारम्भ हो रहा है। ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक राकेश कुमार सारण ने जानकारी देते हुए बताया कि बापेऊ, कल्याणसर नया, राजेडु, लिखमीसर दिखणादा, लिखमीसर उतरादा के किसानों को इससे पास ही में अपनी उपज बेचने की सुविधा मिल सकेगी। सारण ने कहा कि सभी कार्यवाही पूरी कर ली गयी है व शुक्रवार सुबह से विधिवत तुलवाई प्रारम्भ कर दी जाएगी। श्रीडूंगरगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के सचिव राजेश कुमार खीचड़ ने बताया कि अन्य गांवों में खरीद प्रारंभ होने के लिए कागजी कार्यवाहियों को अंतिम रूप से पूरा किया जा रहा है और स्वीकृत  शेष सात गांवों में भी शीघ्र खरीद प्रारंभ करवा दी जाएगी।

ग्राम पंचायत रीड़ी में आज हुआ केन्द्र का उद्घाटन

श्रीडूंगरगढ टाइम्स।  आज ग्रामीण क्षेत्र के पहले खरीद केन्द्र का गांव रीडी में उद्घाटन कर खरीद प्रारम्भ कर दी गयी है। सहकारी समिति रीड़ी द्वारा संचालित केन्द्र का आज उद्घाटन आज सुबह सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, समिति अध्यक्ष सुमित्रा देवी, पटवारी सीताराम नाई ने गणेश पूजन के साथ किया और विधिवत तुलाई प्रारम्भ करवाई। समिति सचिव रामनिवास नैण ने किसानों सहित अतिथियो का आभार जताया। नैण ने बताया कि गांव रीड़ी सहित आस पास के गांवों के किसानों को अब समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिए श्रीडूंगरगढ़ तक परिवहन नहीं करनी पड़ेगी और गांव में ही वे उपज का उचित मूल्य ले सकेंगे। नैण ने जानकारी दी कि पहले दिन चार किसानों की उपज तौली गई है एवं आगामी पंजीयन के अनुसार प्रतिदिन तुलवाई की जारी रहेगी। वहीं दूसरी और श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय स्थित खरीद केन्द्र पर समर्थन मूल्य की खरीद भी लगातार जारी है।