सावधान श्रीडूंगरगढ़! गांव लौट रहे प्रवासियों में एक कोरोना संदिग्ध, पूरे परिवार को भेजा बीकानेर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मई 2020। क्षेत्र में लगातार आ रहे प्रवासियों के साथ साथ कोरोना का खतरा भी लगातार आ रहा है। ऐसा ही खतरा गुरूवार शाम करीब आठ बजे श्रीडूंगरगढ़ के बॉर्डर पर खड़ा हो गया लेकिन प्रशासन ने सुझबूझ दिखाते हुए कोरोना संदिग्ध को तुरंत डिटेक्ट कर उसे बीकानेर रेफर करवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर से क्षेत्र के गांव मोमासर आ रहे एक प्रवासी परिवार में बुजुर्ग महिला में कोरोना के सभी लक्षण दिखाई दिए, इस बुजुर्ग महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी एवं बॉडी टेम्परेचर भी सामान्य से कहीं अधिक था। इस पर 8 सदस्यों के इस पूरे परिवार को ही बीकानेर रेफर करवा दिया गया है। विदित रहे कि गत दस दिनों में जयपुर रोड़ स्थित जिला बॉर्डर से हजारों की संख्या में प्रवासी नागरिकों ने क्षेत्र में प्रवेश किया है एवं इनके साथ ही बढ़े खतरे को रोकने के लिए प्रशासन चाक चौबंद होकर कितासर बॉर्डर पर तैनात है। श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल की अगुवाई में प्रशासन रात दिन सीमा पर चौकसी कर रहा है। गुरूवार को कोरोना संदिग्ध भी जब बॉर्डर पर पहुंचे उस समय भी उपखण्ड अधिकारी मौके पर तैनात थे एवं तुरंत एक्शन लेते हुए संदिग्ध को किसी के सम्पर्क में आने से पहले ही उसे सावधानी पूर्वक बीकानेर पहुंचाया है।