श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जुलाई 2021। राज्य सरकार से श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर स्वीकृत करवाने के लिए यहां विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा लगातार आवाज उठाई जा रही है। आज छात्र संगठन एबीवीबी के बेनर तले अनेक युवाओं ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी करते हुए यहां ट्रोमा स्वीकृत करने की पुरजोर मांग सरकार से की। युवाओं ने प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और राज्य में स्वीकृत 7 ट्रोमा में श्रीडूंगरगढ़ का नाम शामिल नहीं करने के लिए सरकार का विरोध भी जताया। युवा नेताओं ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित यहां की 53 ग्राम पंचायतों सहित अन्य आस पास के क्षेत्र में, नेशनल हाईवे पर अनेक दुर्घटनाएं होती है और ट्रोमा नहीं होने के कारण उचित इलाज नहीं मिल पाने से सैकड़ो नागरिक असमय मौत का शिकार बन जाते है। छात्र नेताओं ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा की शीघ्र घोषणा नहीं कि गई तो क्षेत्र में व्यापक आंदोलन किया जाएगा और क्षेत्र का जायज हक सरकार से मांगा जाएगा। इस दौरान डूंगर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा, युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी तावनियां, पार्षद गोपाल छापोला, पार्षद विक्रम सिंह, पार्षद रामसिंह, पार्षद पवन उपाध्याय, पार्षद भरत सुथार, रोशन छिंपा, महेंद्र राजपूत, विशाल, विद्यार्थी परिषद के काननाथ, प्रवीन गुसाईं, किशनपूरी, विजय सिंह, कपिल मोट, सोहननाथ, प्रताप, करणी सेना से भवानी सिंह, आरएसएस से गोपाल कायल, प्रवीन पालिवाल सहित अनेक युवा मौजूद रहें।