May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अगस्त 2021। 15 अगस्त की 75 वीं वर्षगांठ को विशेष बनाने के लिए युवाओं ने खेलों का आयोजन किया। सरदारशहर रोड पर युवाओं द्वारा निर्मित खेल मैदान पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा गुसाईंसर बड़ा में खो-खो व कबड्डी खेली गई। दोनों स्थानों पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

 

भगतसिंह युवा फोर्स ने किया दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, रामसिंह ने किया सम्मानित। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भगतसिंह युवा फोर्स द्वारा 15 अगस्त को सरदारशहर रोड पर युवाओं द्वारा स्वनिर्मित मैदान पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां 400 मीटर दौड़ में राकेश सिंह राजपूत, 200 मीटर दौड़ में दिवाकर गंगपरिया, 100 मीटर दौड़ में मनोज प्रजापत प्रथम रहें। विजेताओं को सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पार्षद रामसिंह जागीरदार ने सम्मानित किया। डीजे के साथ युवाओं ने मुख्य बाजार में रैली भी निकाली। प्रतियोगिता के आयोजक मनोज प्रजापत, राकेश सिंह सहित जयपाल सिंह, विकास प्रजापत, रमेश सुथार, सिताराम माली, राहुल  नाई, अनिल सेन, मुनराम जाट, ने व्यवस्थाएं की। उल्लेखनीय है कि यहां दौड़ के लिए मैदान 25 हजार रुपए के आपसी आर्थिक सहयोग से व श्रमदान से निर्मित किया है।

 

गुसाईंसर बड़ा के स्कूल में युवाओं ने खो-खो, कबड्डी का रंग जमाया। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर गुसाईंसर बड़ा में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक दिवसीय खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मैच का आनंद लिया व जमकर खिलाड़ियों की हूटिंग की। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गुसांईसर बड़ा की टीम ने हासिल किया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को 2200 रूपए नगद व ट्रॉफी, मेडल से सम्मानित किया गया। उपविजेता गांव लोढेरा की टीम रही व खिलाड़ीयों को 500 रूपए नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच गुसाईसर बड़ा के युवक मनीष मुंड दिया गया। आयोजकों ने सभी ग्रामीणों व खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरदारशहर रोड पर युवाओं द्वारा बनाए गए मैदान पर युवाओं ने किया ध्वजारोहण, लगाए देश भक्ति नारे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पार्षद रामसिंह जागीरदार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गुसाईसर बड़ा में युवाओं ने खेले कबड्डी, खो खो के रोमांचक मैच।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं के मैच का ग्रामीणों ने भी जमकर लुफ्त उठाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!