April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जुलाई 2021। गांव जालबसर में सड़क लोकार्पण करने आए सांसद अर्जुनराम मेघवाल को युवाओं ने अपने गांवों की अनेक समस्याओं के ज्ञापन दिए। ग्राम पंचायत उदरासर व गांव धोलिया, ठुकरियासर के युवाओं ने अनेक मांगे की। गांव धोलिया में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने, श्रीडूंगरगढ धोलिया रोड जीएसएस से सीधे धोलिया गांव को बिजली देने, सांसद कोटे से राजकीय विद्यालय में दो कमरे बनवाने, गांव में एक ट्यूबवेल, सीएसआर के माध्यम से ग्राम पंचायत उदरासर और धोलिया में 50 सौर ऊर्जा लाइटें लगवाने, धोलिया में उपस्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने और स्थाई एएनएम लगवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदरासर में विज्ञान संकाय प्रारंभ करवाने, उदरासर में स्वीकृत 7 बीघा खेल मैदान में ट्रेक बनवाने की मांग की। उदरासर के युवाओं ने NFSA से वंचित परिवारों को लाभ दिलवाने, उदरासर के वंचित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ दिलवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदरासर में भी दो कमरों के निर्माण करवाने की मांग की। गांव जालबसर में ग्रामीणों ने पानी की टंकी की समस्या रखी। इस दौरान उदरासर से अखिल भारतीय बेरागी महासभा राजस्थान के उपाध्यक्ष दुलदास स्वामी, पोकरदास स्वामी भगवानराम नाई, सुनील पूरी, ओमप्रकाश, मांगीलाल पंचारिया, दलीप पंचारिया, बजरंग गोदारा उपस्थित रहें। धोलिया से संतोष गोदारा व डालाराम नाई ने मंत्री जी को ज्ञापन दिए। वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम का ग्राम पंचायत ठुकरियासर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। युवा सुनील तावणीया ने बताया कि गांव की समस्याओं का ज्ञापन दिया जिस पर मंत्री ने समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान जगदीश नाई, मांगीलाल भाम्भू, दानाराम मेघवाल, जगदीश तावणीया, रुघाराम शर्मा, मांगीलाल मेघवाल, रामदयाल प्रजापत, रामचंद्र सोनी, आदूराम मेघवाल, मुलतान टांडी, रामलाल गोदारा, हनुमान सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव धोलिया के युवाओं ने सौंपे ज्ञापन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर के ग्रामीणों ने स्वागत कर सौंपा ज्ञापन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!