श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 फरवरी 2023। बाना के पास 3 फरवरी 2023 को हुई दुर्घटना में युवक सांवरमल नायक ने अपने प्राण गवांए और मृतक के भाई 29 वर्षीय सीताराम पुत्र मानाराम नायक निवासी कल्याणसर नया ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। पार्थी ने आरजे13 जीबी8055 के ड्राइवर पर वाहन को रोंग साइड में खड़ा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि रात में लाइट का फोकस होने कारण सांवरमल को गाड़ी दिखाई नहीं दी और मोटरसाईकिल जाकर गाड़ी से टकरा गई। जिससे सांवरमल की मृत्यु हो गई व उसके पीछे बैठा रामकरण घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई रविन्द्र सिंह ने जांच प्रारंभ कर दी है।