जमीन के विवाद में मुकदमा दर्ज, पति-पत्नी पर लगाए आरोप।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 फरवरी 2023। उपखंड क्षेत्र में जमीन के विवाद लगातार बढ़ रहें है। धनेरू रोही में खेत के खसरा नंबर का विवाद सामने आया और एक पीड़ित ने दंपति पर आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच कर रहें हैड कांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि नानूराम पुत्र डालूराम मेघवाल निवासी गोपालपुरा तहसील सुजानगढ़ का खेत धनेरू रोही में स्थित है और पास ही खेत पड़ौसी राजूराम मेघवाल से खेत के खसरे का विवाद चल रहा है। परिवादी ने आरोप लगाया कि राजूराम मेघवाल व उसकी पत्नी गोदावरीदेवी ने गत 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच उसके खेत से पट्टियां चोरी कर ले गए तथा अवैध रूप से उसकी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया है। आवड़दान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रविवार को पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने भी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।