April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जनवरी 2021। किसान विरोधी कानूनों की वापसी की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन में अब श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसान भी खुल कर शामिल हो गए है। मंगलवार को यहां से किसानों का पहला जत्था मूंगफली लेकर शाहजहांपूर बोर्डर के लिए रवाना हुआ था वहीं अब क्षेत्र में टोल प्लाजाओं पर टोल वसुली भी बंद करवाने के लिए किसान टोल बूथों पर एकत्र होने लगे है। संयुक्त किसान संघर्ष समिति के आह़्वान पर यूथ कांग्रेस की अगुवाई में लखासर टोल प्लाजा पर तो युवा किसानों की भीड़ बढने लगी है एवं किसान एक बजे से टोल बंद करने की पूर्व घोषणा को लागू करवाने पर अड़ गए है। मौके पर तनाव भी बनने का अंदेशा बना हुआ है एवं प्रशासनिक अधिकारी हालातों पर नजर रखे हुए है। टोल प्लाजा पर किसानों का पड़ाव भी एक बजे से शुरू होगा एवं पड़ाव संयोजक यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने बताया कि टोल वसुली अनिश्चितकाल तक बंद रखवाई जाएगी एवं पडाव स्थल पर विभिन्न किसान नेता पड़ाव को संबोधित करेगें। बाना ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में किसानों के विरोध के बाद भी सुनवाई नहीं की जा रही है एवं इस कारण प्रतिदिन किसानों में रोष और अधिक बढ़ रहा है। संयुक्त किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर आज से लखासर टोल प्लाजा पर एवं गुरूवार से आडसर टोल प्लाजा पर पड़ाव शुरू किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!