May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अगस्त 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज शुक्रवार की शाम को आजादी के अमृत महोत्सव का बिग इवेंट होने जा रहा है, जिसमें सभी शहरवासियों को देशभक्ति रस डूबने व झूमने का मौका मिलेगा। श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन एवं श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे के तेरापंथ भवन धोलिया नोहरे में शाम 6.30 बजे से आयोजित होने वाले इस महोत्सव में चकाचौंध करने वाली रंग बिरंगी रोशनियों के बीच देशभक्ति गीतों, गानो की पैरोडियों पर कस्बे की चयनित श्रेष्ठ टीमों की प्रस्तुतियों की प्रतियोगिता होगी। आयोजन में प्रवेश निःशुल्क है एवं आयोजन के दौरान आगामी 13-14-15 अगस्त को अपने घरों, संस्थानों पर ससम्मान तिरंगा फहराने का संकल्प लेने वाले कस्बेवासियों को तिरंगों का वितरण भी निःशुल्क किया जाएगा। आयोजन में व्यवस्था सहयोग नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ का है एवं तैयारियों के प्रभारी पार्षद रजत आसोपा ने बताया कि आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स एवं श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन द्वारा सभी क्षेत्रवासियों को इस भव्य आयोजन का साक्षी बनने के लिए निमंत्रित किया गया है एवं 1000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्थाएं की गई है। शानदार नृत्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को कस्बे के समाजसेवी जसराज मालू के सहयोग से पुरस्कृत किया जाएगा ओर राजस्थान कृषि स्टोर के संचालक बजरंग भामु की प्रेरणा से सीआरआई, सबटेक ओर खंडेलवाल कंपनियों द्वारा तिरंगों का वितरण किया जाएगा। विदित रहे कि श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन एवं श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा “हर घर तिरंगा अभियान” को अधिकाधिक उत्साह के साथ मनाने के बाद पूरे क्षेत्र के नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शहर के साथ साथ अनेक गांवों में भी कई विशिष्ट आयोजन हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!