श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मई 2020। रविवार रात्रि को मुख्यमंत्री द्वारा लाकडाउन में ढील के निर्देशों में जिले के अंदर ओर जिले के बाहर आवागमन संबंधी असमंजस हो गया था और हर कोई इन आदेशो की स्प्ष्ट व्याख्या पूछते देखा जा रहा था। ऐसे में सोमवार सुबह जिला कलेक्टर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद साफ निर्देश दे दिए गए है। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने जिलाकलेक्टर से वीसी पर हुई वार्ता के बाद कहीं आने जाने के बारे में जानकारियां दी है। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति ठोस कारणों के साथ अंतर जिला या जिले के अंदर कहीं भी आ जा सकता है परंतु बिना कारण के घूमने पर रोक रहेगी। कहीं आने जाने का कारण कोई ठोस होना चाहिए और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। न्यौल ने कहा कि मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति ही सवारी कर सकेगा और किसी ऑटोरिक्शा में एक ड्राइवर के साथ पीछे एक सवारी, कार टेक्सी में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक ड्राइवर के साथ एक व्यक्ति पीछे व निजी वाहन में 1 ड्राइवर के साथ 3 लोग सवारी कर सकेंगे। जिले में या जिले के बाहर आने जाने के लिए किसी पास की जरूरत नहीं रहेगी। राज्य से बाहर निजी वाहन से जाने के लिए उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, एसएचओ से अनुमति लेना आवश्यक रहेगा। इसके अलावा न्यौल ने कहा कि अभी भी बिना काम घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी इसलिए कोई बेवजह घूमते पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।