श्रीडूंगरगढ टाइम्स 25 जुलाई 2020। “बरस बरस म्हारा इन्द्र राजा, तु बरस्यां म्हारा काज सर“ इसी अरदास के साथ श्रीडूंगरगढ के ग्रामीण अंचल गांव ठुकरियासर में सरस धोरे के पास छोटा जोहड़ में इन्द्र देवता को प्रसन्न करने के लिए ग्रामीण विशेष हवन का आयोजन कर रहे है। आज सुबह से गांव में वैदिक मंत्रोच्चार से इन्द्र देवता को मनाने में जुटे ग्रामीण बरस जाने की प्रार्थना के साथ हवन में आहूतियां दे रहे है। गांव के पंडित बाबूलाल सारस्वत व भागीरथ प्रसाद सारस्वत की अगुवाई में सम्पन्न करवाए जा रहे हवन को गांव के बुजुर्गों का किसान हित के लिए किए गए इस हवन में सामूहिक सहयोग किया।गांव के भंवरलाल सारस्वत ने बताया कि सावन ही रूखा सूखा बीतने वाला है और इससे काल की आहट सुनाई देती है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में किसान प्रसन्न हो वहां सभी वर्ग प्रसन्नता से रहते है इसलिए गांव में किसान हित में बरसात की कामना से हवन का आयेाजन किया गया है। गांव के हनुमान गोदारा ने बताया कि बरसात होने से ही खेतों में हल चल सकेंगे और उसी से हमारे उपखंड की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी। चुन्नीलाल सारस्वत, ओमप्रकाश प्रजापत सहित ग्रामवासियों ने भागीदारी निभाई है। ग्रामीण महिलाओं ने सभी देवी-देवताओं के भजन गाए व बरसात की मंगलकामनाएं की। अन्य गांवो में भी कई प्रकार के आयोजन बरसात के लिए किए जा रहे है। इस बार बरसात में हो रही देरी से सभी के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई है।