श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जून 2019। नापासर से बेलासर कटानी मार्ग पर रेलवें अंडरब्रिज बनाने के कार्य के लिए बुधवार सुबह क्षेत्र में ट्रेन यातायात बुरी तरह से बाधित रहा एवं लंबी दुरी की ट्रेनों में यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों सहित रोजाना अपडाउन करने वाले यात्री भी खासे परेशान हुए। बिना पूर्व सूचना के ट्रेनों के व्यस्त समय में अंडरब्रिज का कार्य करने की इस लापरवाही के कारण यात्रियों में खासा रोष व्याप्त रहा। श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन अधीक्षक राजेन्द्र सोनी ने बताया कि बीकानेर की और जाने वाली हरिद्वार-बीकानेर सुपरफास्ट सुबह 6.15 बजे से 8.40 बजे तक श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन पर, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर ट्रेन 5.50 से 8.30 तक सूडसर रेलवे स्टेशन पर, हिसार-बीकानेर पैसेंजर ट्रेन बेनिसर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इसके अलावा बीकानेर से आने वाली बीकानेर-रतनगढ़ पैसेंजर नापासर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। यह सभी ट्रेनें करीब तीन तीन घंटे तक इन गांवों में खडी रही एवं लंबी दुरी की गाड़ी हरिद्वार बीकानेर, दिल्ली-बीकानेर में रात भर का सफर कर चुके यात्री खासे परेशान हुए। श्रीडूंगरगढ़ एवं सूडसर स्टेशनों पर यात्रियों ने अपना रोष भी जाहिर किया। इसी प्रकार पैसेंजर ट्रेनों में सामान्य यात्रा करने वाले यात्री भी बेनिसर एवं नापासर जैसे छोटे स्टेशनों पर खडे रहने के कारण खासे परेशान हुए। इन चारों ट्रेनों में यात्रा कर रहे हजारों यात्रियों को पानी, खाने जैसे समस्याओं का सामना भी करना पडा। करीब तीन घंटे का पटरी ब्लाक खुलने के बाद भी गाडियां लेट चली एवं स्टेशनों से रवाना होने के बाद भी आगामी स्टेशनों पर खासी देर तक खडी रही। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए पटरी ब्लाक से पूर्व विशेष इंतजाम भी नहीं किए गए। किसी भी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दैनिक क्रियाओं के लिए साफ सुथरे टायलेट व पानी तक नहीं मिल सका। ऐसे में बुधवार सुबह रेलवे कार्मिकों द्वारा की गई इस लापरवाही से आम जनता में रोष है। यात्रियों का कहना था कि पूर्व सुचना एवं पूर्व तैयारी के बाद ब्लाक लिया जाता तो यात्रियों को हुई परेशानियां कम की जा सकती थी। सभी स्टेशनों पर साफ टायलेट, पेयजल की तो कम से कम व्यवस्था रेलवे को करनी चाहिए थी। सामाजिक संस्थाओं का भी यात्रियों की सेवा के लिए सहयोग लिया जा सकता था।