October 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जून 2019। गत वर्षों में कुछ अपवादों को छोड़ कर सरकारी स्कूलों में पिछले कुछ समय से शैक्षिक स्तर बढाने की स्वस्थ प्रतिर्स्पधा देखने को मिल रही है एवं सरकारी शिक्षकों के शिष्य भी बोर्ड परीक्षाओं में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे में इन विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को और अधिक लगन से परिणाम के प्रति समर्पित करने के लक्ष्य से ज्ञान फांउडेशन द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। फांउडेशन अध्यक्षा डा. उषाकिरण सोनी ने बताया कि इस संबध में श्रीडूंगरगढ़ ब्लाक क्षेत्र में संचालित समस्त राउमावि व रामावि के संस्थाप्रधानों से अपने अपने विद्यालयों में सत्र 18-19 में कक्षा 10 व 12 में सभी संकायों में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की सूची 27 जून तक मांगी गई है। संस्था प्रधान ट्रस्ट के मानद सचिव डा. राधाकिशन सोनी को 7742331431 नम्बरों पर वाटसएप कर अपनी सूची दे सकते है। इस सूची के अनुसार सभी बच्चों को आगामी 2 जूलाई को सभी विद्यालयों में होने वाली वृहद बाल सभा में ज्ञान फांउडेशन ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए फांउडेशन द्वारा संबंधित विद्यालयों में बच्चों के सम्मान पत्र 1 जूलाई तक पहुंचा दिए जायेंगें व संस्था प्रधान बाल सभा में प्रतिभावान विद्यार्थियों को यह सम्मान पत्र देकर अन्य विद्यार्थियों को आगामी वर्ष के परिणामों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित कर सकेंगे। सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए ज्ञान फांउडेशन द्वारा किए गए इस प्रयास को हर जगह सराहना मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!