April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 फरवरी 2023। हर गांव के हर वर्ग का विकास हो, नागरिकों में शिक्षा सहित आर्थिक संपन्नता आए, कांग्रेस का सदैव यही प्रयास रहा है। श्रीडूंगरगढ़ की हरएक ग्राम पंचायत में बिना किसी भेदभाव के प्रधान कोटे से लाखों के कार्य करवाए जा रहें है। ये बात आज पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कही। गोदारा गांव बरजांगसर में प्रधान कोटे से जसनाथजी की बाड़ी का मुख्य द्वार, चार दीवारी निर्माण, पानी की टंकी निर्माण, गेट के आगे सीसी ब्लॉक लगवाना, दीवार सौन्दर्यकरण के कार्य का लोकार्पण करने पहुंचे। सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण सिद्ध व उपसरपंच राजूराम ने पूर्व विधायक का साफा पहनाया व शॉल ओढाकर सम्मान किया। सिद्ध समाज के नागरिकों ने 30 लाख की लागत से करवाए गए कार्यों के लिए गोदारा का आभार प्रकट किया। इस दौरान प्रधान सावित्री देवी गोदारा, सरपंच रूखमादेवी सिद्ध, उपसरपंच राजूराम, ग्राम विकास अधिकारी पवन स्वामी उपस्थित रहें। बता देवें यहां सिद्ध समाज द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया और कल धूमधाम से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें सिद्ध समाज के मुख्य महंत सहित बड़ी संख्या में सिद्ध समाज के नागरिक शामिल होंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बरजांगसर में पूर्व विधायक ने किया प्रधान कोटे से किए गए कार्यों का लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा सहित सरपंच प्रतिनिधि व उपसरपंच प्रतिनिधि साथ रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोदारा ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में दी विकास कार्यों के लिए राशि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिद्ध समाज के मौजिज ग्रामीण उपस्थित रहें समारोह में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 30 लाख की लागत के कार्य करवाए प्रधान कोटे से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!