


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 फरवरी 2023। खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े एक परिवार के दस्तावेज नहीं लौटाने व उसके नाम से 9 माह का राशन उठाने का आरोप डीलर पर लगाते हुए थाने में मामला दर्ज हुआ है। 35 वर्षीय चंदनमल आचार्य पुत्र भंवरलाल आचार्य निवासी बिग्गाबास ने जरिए इस्तगासा मामला दर्ज करवाते हुए इसी मोहल्ले के सुरेश कुमार, प्रेमचंद रेगर, बाबूलाल रेगर तीनों ही पुत्र राधाकिशन रेगर के खिलाफ आरोप लगाए है। पार्थी ने अमानत में खयानत करने व धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि वार्ड 17 के राशन डिपो से उसे खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राशन प्राप्त होता है। अप्रेल 2022 में परिवादी अपने परिवार सहित कमाने के लिए संगरूर पंजाब जा रहा था। आरोपियो ने राशन बंद नहीं हो इसके लिए वेरिफिकेशन के लिए राशन कार्ड व पहचान पत्र, बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र आदि मूल दस्तावेज देने की बात कही। पार्थी ने बताया कि वह आरोपियों की बातों में आ गया व अपने दस्तावेज दे दिए। दिसम्बर 2022 में जब वह लौट कर आया तो आरोपियों ने उसके मूल दस्तावेज लौटाने से इंकार कर दिया। उसने आरोप लगाया कि डीलर ने 666 लीटर केरोसिन गबन कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है