श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मार्च 2021। समाज में ऐसा समय आ गया है कि युवतियां समझदारी से अपना जीवन संवारे। वे अपने परिवार को साथ लेकर चले और सांमजस्यपूर्ण तरीके से अपनी मंजिल की ओर मजबूती से अग्रसर रहें। ये विचार व्यक्त किए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स व श्रीकरणी हेरिटेज द्वारा आयोजित RAINBOW-2021 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पार्षद प्रीति शर्मा ने। शर्मा ने महिला दिवस की बधाई देते हुए युवतियों को शिक्षा का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि आधुनिक नारी किसी कुशल कलाकार की तरह आत्मविश्वास के साथ सधे हुए कदमों से मंजिल की ओर बढ़ती नजर आ रही है जो बेहद सुखद है। और इसमें परिवार के सहयोग का महत्व बहुत बढ़ गया है क्योंकि अभी भी समाज में महिला के प्रति दोहरी चुनोतियां कायम है जिन्हें निभाने के लिए परिवार का सहयोग आवश्यक है। शर्मा ने युवतियों को देश व समाज सहित अपने आस पास क्या हो रहा है के प्रति जागरूक रहने की बात भी कही। समारोह में विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि श्रीडूंगरगढ़ की महिलाएं मेहनत और लगन से मजबूती के साथ आगे बढ़ें और हर क्षेत्र में श्रीडूंगरगढ़ का नाम रोशन करें। चौधरी ने सोमवार को कहा कि प्रत्येक महिला अपने आप में महत्वपूर्ण है और खास है क्योंकि घर और देश को बनाने में उनका योगदान अमूल्य है। चौधरी ने कहा कि बदलते परिवेश में परिजन आर्थिक रूप से अपनी बेटियों को सक्षम बनने में सहयोग करें और उन्हें आगे बढ़ने के मौके देवें। श्रीकरणी हेरिटेज से श्रीमति अयोध्या सोनी ने घर को संवारने में राजस्थानी परिवारों में बहू का महत्वपूर्ण स्थान बताते हुए कहा कि समाज में सभी परिवार बेटा और बेटी के साथ ही बेटी और बहू को भी समानता देने की दिशा में आगे बढ़े और अपनी बहुओं का साथ व सहयोग देवें। बता देवें सोनी की बहू ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में आयोजक श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की संपादक कपिला स्वामी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।