श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 नवंबर 2020। क्षेत्र के गांव उदरासर में मंगलवार रात्रि तीन दिवसीय नाइट कब्बडी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में राजलदेसर को उदरासर ने पटखनी देते हुए हराया। सरपंच किसनाराम गोदारा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया। प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के सदस्य राजू धतरवाल ने बताया की कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 35 टीमें भाग लेने पहुंची है। मंगलवार रात को दूसरा मुकाबला लोडेरा और कवलासर के मध्य हुआ जिसमें कवलासर ने एक तरफा जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में साँवतराम जाखड़, भगवा फोर्स तहसील अध्यक्ष अर्जुननाथ सिद्ध , हजारीराम गोदारा, चुनीलाल मोट, उप सरपंच सुरेन्द्र पुनिया, मंगलाराम मेघवाल, पुजारी महासभा के तहसील उपाध्यक्ष दुलदास स्वामी, सुरेंद्र पूनियां, श्यामसुंदर सारस्वत ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की। सभी वक्ताओं ने युवाओं से नशे से दूर रहने और शारीरिक मजबूती के लिए नियमित कसरत करने की बात कही।