पर्चा खारिज होने पर बिफरे जिलाध्यक्ष का बयान- कांग्रेस कर रही है सत्ता का दुरुपयोग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 नवंबर 2020। आज जिला परिषद के वार्ड 28 में भाजपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने से भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत बिफर गए व कांग्रेस पर सता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। सारस्वत ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग करके भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज करवाए हैं। सारस्वत ने प्रशासन को लपेटे में लेते हुए कहा कि प्रशासन ने किसी भी उम्मीदवार को सुनवाई का कोई मौका नहीं दिया और कांग्रेस नेताओं ने सत्ता का दुरुपयोग करके भाजपा उम्मीदवारों के फॉर्म खारिज करवा दिए जबकि कांग्रेस के एक भी उम्मीदवार का पर्चा खारिज नहीं किया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमेशा जांच के बाद शाम पांच बजे सभी उम्मीदवारों के नामों की सूची लगा दी जाती है, जबकि यहा देर रात तक नाम उजागर नहीं किये गए। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस सरकार से पूरी तरह निराश हो चुकी है कांग्रेस इस तरह के षड्यंत्र करने पर उतारू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और जिला परिषद व 9 पंचायत समितियों में विजय प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस नकारात्मक राजनीति की भाजपा परिवार घोर निंदा करता है। हालांकि नामांकन भरने से लेकर जमा करवाने तक के सभी कार्य भाजपा की ओर से जिला प्रमुख के दावेदार माने जा रहे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रविशेखर मेघवाल के निर्देशन में हुए थे लेकिन पर्चा खारिज होने के बाद जिलाध्यक्ष ने प्रसाशन के खिलाफ मोर्चा खोला है। भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया कि आज पंचायतीराज चुनाव के उम्मीदवारों के पर्चे दाखिल होने बाद आज जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अध्यक्षता में भाजपा बीकानेर कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई जिसमें चुनाव की आगामी रणनीति पर चर्चा हुई व पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार रणनीति तय की गई।