May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अप्रेल 2023। मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर श्रीडूंगरगढ़ में भी विभिन्न विभागों में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारी सोमवार से सामूहिक अवकाश पर है। आमजन के अनेक प्रकार के कार्य आज प्रभावित हुए। संघ से जुड़े लक्ष्मणराम नैण ने बताया कि राज्य सरकार के साथ हुए लिखित समझौते को लागू करने, वेतन कटौती आदेश वापिस लेने, पंचायती राज में नवीन सृजित पदों का नोटिफिकेशन जारी करने, पंचायती राज में पदोन्नति के लिए पदों का सही अनुपात में सृजन सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश का निर्णय लिया है। नैण ने कहा कि समझौता लागू नहीं होने पर महासंघ से जुड़े मंत्रालयिक कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और मंत्रालयिक कर्मचारी 17 अप्रेल को जयपुर में आयोजित होने वाले महासंघ के महापड़ाव में शामिल होंगे। इस सम्बंध में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने बैठक का आयोजन कर विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। बैठक में सुभाष पुनियां, भागीरथसिंह, सोहनराम मेघवाल, देवाराम मेघवाल, संजय कुमार, पवन नाई, शंकरलाल डूडी, मामराज गोदारा, सम्पतलाल, श्याम सुंदर नाई आदि मंत्रालयिक कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यकारिणी का गठन, देवाराम को मिला अध्यक्ष पद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंत्रालयिक कर्मचारी संघ शाखा श्रीडूंगरगढ़ की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें कर्मचारियों ने सर्वसहमति से देवाराम मोटसरा को अध्यक्ष व जयप्रकाश महावर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। चुनाव प्रक्रिया में सुभाष पुनिया, पवन कुमार नाई, भोमराज गोदारा, लक्ष्मण नैण, भागीरथ खिलेरी, सोहनलाल, सम्पत, लक्ष्मीनारायण, श्यामसुंदर, पुष्पा, सावित्री आदि उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कार्यकारिणी का गठन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विकास अधिकारी को सामूहिक अवकाश का ज्ञापन देकर किया कार्य बहिष्कार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!