May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अप्रेल 2023। सोमवार को जिले के सभी थानों में दर्ज क्राइम रिपोर्ट पढें एक साथ एक नजर में।
रूपए लेकर बुलाया और मारपीट कर रूपए छीनकर धमकाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नयाशहर थाना में राजू पुत्र रेखाराम सोनी निवासी गुसाईंसर ने मुक्ताप्रसाद निवासी ओमप्रकाश सोनी के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे व्हाट्सएप नम्बर से फ़ोन कर कहा कि आपने जो सोने के आयटम बनाए है उसके रूपए ले जाओ। जब मैं आरोपी के यहां पहुंचा तो आरोपी ओमप्रकाश के साथ चार पांच महिलाएं और पुरुष भी वहां मौजूद थे। सबने मिलकर मेरे साथ लूटपाट की व मेरे पहनी हुई सोने की अंगूठियां, नगदी छीन लिए। मारपीट करते हुए दो लाख रूपए की मांग की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई सुरेश यादव को सौंप दी है।
40 गाय लेजाकर बेची, नहीं दिए रूपए, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाना में असगर अली पुत्र समसुद्दीन निवासी बांदरा बास ने उदयरामसर निवासी हम्मीद अली पुत्र शकूर अली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने इकरारनामा कर 40 गायें ली और गायें ले जाकर बेच दी और मुझे रूपए नहीं दिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मुकेश को दे दी है।
घर से गहने नगदी पार किए चोरों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गंगाशहर थाने में राधेश्याम गहलोत ने जोगमाया मंदिर के पास निवासी प्रदीप पुरी पर चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 27 मार्च की रात आरोपी ने में सोने का मंगलसूत्र, सोने का लोकेट सेट, चांदी की पायल, बिछिया चार जोड़ी, चार अंगुठिया, बच्चे के चांदी के कड़े व नगदी 5000 रूपये तथा मेरे भतीजे दीपक के मकान से सोने का मंगल सूत्र, सोने की चूड़ियाँ (6नग), एक सोने की रखडी, चांदी के तारो की लड़ सहित सोने की दो अंगूठी, दो सोने के झुमके और एक हजार रूपये नगदी चोरी कर के ले गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच एसआई सुरेश भादू को सौंप दी है।
रास्ता रोक कर की मारपीट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीछवाल थाने में अपनी शिकायत दर्ज करते हुए रामपाल पुत्र देवीलाल नाई निवासी रामपुरा बस्ती ने पुलिस को बताया की बीकाजी सर्किल के पास मुकेश व तीन अन्य जनो ने मेरा रास्ता रोककर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल किशनसिंह को सौंप दी है।
महिला से की मारपीट, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीछवाल थाना क्षेत्र में गौरा देवी पत्नी मोडाराम जाट निवासी इन्द्रा कॉलोनी ने इसी कॉलोनी के रामदेव पौत्र बिजु व पौत्रवधू मेनका के खिलाफ 6 अप्रेल को रात दो बजे गाली गलौच कर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रेवंतराम को सौंप दी है।
बैंक अकांउट किया खाली, लाखों का लगाया चुना।
पांचु थाने में 27 वर्षीय श्रवणराम पुत्र मोडाराम कुम्हार निवासी भादला ने पुलिस मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया उसके बैंक खाते से यूपीआई पिन से 2 लाख 80 हजार रूपए किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी मनोज कुमार को दी गई है।
तीन भाई बहनों के खिलाफ मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देशनोक थाने में बेबी पत्नी राजेन्द्रसिंह चारण ने इसी गांव के सुरेन्द्र, ललित व इनकी बहन बेबी पुत्र पुत्री मोहन स्वामी निवासी देशनोक पर आरोप लगाए है। परिवादिया ने जरिए इस्तगासा बताया कि आरोपियों ने उसकी किराएशुदा परिसर जिसपर उसका कब्जा है से सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मालाराम के सुपुर्द कर दी गई है।
पावर प्लांट से केबल चुराई, नामजद के खिलाफ मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोलायत थाने में कुदंन सिंह पुत्र सायर सिंह निवासी झुंझुनू हाल निवासी सिक्योरिटी ऑफिसर आवड़ा पावर प्लांट नोखड़ा ने पुलिस को बताया कि दुर्जन सिंह पुत्र खेतसिंह गांव नोखड़ा ने केबल चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल दोलतराम के सौंप दी।
गाड़ी इन्श्योरेंस के नाम पर की धोखाधड़ी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बज्जू थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए 27 वर्षीय सुभाष पुत्र रामेश्वरलाल विश्नोई निवासी गोङू ने बताया कि आरोपी सुनील बेनीवाल ने मुझसे गाङी का इन्श्योरेन्स करने के नाम पर रूपए लिए। आरोपी वो राशि धोखाधड़ी से हड़प ली और इन्श्योरेन्स नहीं किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी राकेश स्वामी को सौंप दी।
नशे में घुसा घर में, गालीगलौच कर की मारपीट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गजनेर थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए 65 वर्षीय जीवणदास पुत्र रामदास जाति निवासी मोखा ने बताया कि आरोपी श्रवण पुत्र खमाणाराम ने नशे की हालत में गाली गलौच की तथा घर आकर मारपीट की। आरोपी ने पीड़ित की अंगुलियां फ्रैक्चर कर दी व महिलाओं को गालीयां दी। मामले की जांच एस.आई. भगवानाराम को सौंप दी गई है।
जातिसुचक गालियां देते हुए की मारपीट, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोखा थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए हङमानराम पुत्र नारायणराम जाट निवासी देसलसर पुरोहितान ने पुलिस को बताया कि आरोपी बजरंग, शिवलाल तथा राजेन्द्र विश्नोई व उनके दो अन्य साथियों ने मुझे जाति सूचक गालियां दी और मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ भवानीसिंह इन्दा को सौंप दी है।
राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोखा थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए अभिमन्यु चौधरी पुत्र हेतराम जाट निवासी दीनगढ ने पुलिस को बताया कि आरोपी रामरतन, सवाईसिंह, मनोज, परमानाराम, गणपत गौदारा तथा उसके साथी कार्यालय में आए व गाली गलौच की। आरोपियों ने राजकार्य में बाधा उत्पन की तथा जांच निरीक्षण की पत्रावली चोरी करके ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई ओमप्रकाश को सौंप दी है।
पति पत्नी के साथ मारपीट, पत्नी ने दर्ज करवाया मुकदमा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जामसर थाने में शिकायत दर्ज करते हुए 41 वर्षीय मेना पत्नी राधेश्याम राजपूत निवासी जलालसर ने पुलिस को बताया कि आरोपी नरेश भार्गव, मुकेश भार्गव, दिनेश भार्गव ने एकराय होकर उसके व उसके पति के साथ मारपीट की। इसी मामले में परस्पर मुकदमा दर्ज हुआ है। दूसरे मुकदमे में नशेश भार्गव निवासी गोपेश्वर बस्ती ने पुलिस को बताया कि राधेश्याम, जगदीश, लक्ष्मणसिंह, राजू, निवासी जलालसर ने एकराय होकर मेरे भाई व भाभी के साथ मारपीट कर चेन छीन ली। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल नरेश कुमार को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!