May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार काेराेना से हाे रही माैताें के बाद व्यापारी भी सावचेत नजर आ रहे है। कस्बे में भवन निर्माण सामग्री के मुख्य क्षेत्र सरदारशहर रोड बिल्डिंग मैटेरियल एसोसिएशन से जुडें व्यापारियाें की विडियाे कान्फ्रेंस बैठक आज मंगलवार काे आयाेजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 मई से 20 मई तक एसोसिएशन से जुड़े समस्त 40 व्यापारी एवं दुकानें पूर्ण रूप से बंद रखेगें। हालांकि सरकार द्वारा गाईडलाइन में निर्माण सामग्री का फाेन पर आर्डर आने पर सीधे निर्माण साईट पर सामान डिलवरी करने की अनुमति सरकार ने दी है। लेकिन इसके लिए भी लगभग सभी दुकानदाराें काे अपनी अपनी दुकानों पर आना ही पड़ रहा था एवं सभी बाहर से शटर बंद कर निर्माण साईटाें पर माल डिलवरी करवाते थे। लेकिन क्षेत्र में बढ़ रहे काेराेना काे देखते हुए एसोसिएशन से जुड़े सभी व्यापारियाें ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर 20 मई तक पूर्ण बंद का स्वेच्छिक निर्णय लिया है। अब निर्माण सामग्री से जुड़े दुकानदाराें द्वारा माल सप्लाई भी नहीं किया जाएगा। एसोसिएशन ने इस संबध में प्रशासन से भी गश्त कर निर्णय की पालना करवाने में सहयाेग करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवकुमार रेगर, मंत्री कैलाश प्रजापत, उपाध्यक्ष अशाेक बिहानी ने बताया कि एसोसिएशन से जुड़े किसी भी दुकानदार द्वारा निर्णय की पालना नहीं की गई ताे काेराेना काल बाद एसोसिएशन द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!