






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में काेराेना का कहर हर दिन अपनों को अपनाें से जुदा कर रहा है। मंगलवार सुबह कस्बे के आड़सर बास निवासी 35 वर्षीय युवक की चिता अभी ठंडी ही नहीं हुई थी के यहां पर दाे और शवाें के अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के बिग्गाबास निवासी 78 वर्षीय वीणा देवी सारस्वत एवं आड़सर बास निवासी 60 वर्षीय महेन्द्र कंवर का निधन भी बीकानेर में दाैराने इलाज हाे गया व एम्बुलेंस से दोनों की देह शमशान तक लाया गया। हालांकि चिकित्सा विभाग की रिपाेर्ट में दोनों ही मृत्यु को काेराेना संक्रमण से हुई माैत की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन काेराेना किट में हुए अंतिम संस्काराें के बाद शहर भर में चिंता का माहौल बना हुआ है। एक ही दिन में तीन माैतें केवल कस्बे में ही हाेने के कारण काेराेना का पूरे क्षेत्र में आंकड़ा बेहद खतरनाक हाे गया है।