श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अप्रैल 2021। आज वैक्सीन की कमी के कारण श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के गांवों में कहीं भी टीकाकरण शिविर नही होगा। आज वैक्सिनेशन केवल श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में होगा और टीका लगवाने वाले यहां आकर टीका लगवा सकते है। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी संतोष आर्य ने बताया कि आज शाम तक टीके पहुंच जाएंगे और सम्भवतः बुधवार से टीकाकरण सुचारू रूप से होगा। आज क्षेत्र में कोरोना सैम्पल शिविर रिड़ी, ऊपनी, दुलचासर में लगेंगे।