April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अक्टूबर 2021। पास के उपखंड लूणकरणसर में देर रात शिकारियों ने हिरण का शिकार किया और वन्य जीव प्रेमियों ने शिकारियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। प्रकरण में वन विभाग लीपापोती करता रहा और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई प्रारंभ की। मामला ये हुआ कि कंवरसेन लिफ्ट कैनाल के पास दुलमेरा में दो शिकारियों ने हिरण का शिकार कर मृत हिरण को बोरे में डाल कर बाइक पर ले जा रहें थे। बाइक गांव के पास से स्टेशन की ओर जा रही थी और वहां बैठे लालूराम, सोहनराम और लेखराम ने उन्हें रोक लिया। हरियाणा भिवानी निवासी सुरेंद्र बावरी को जबरन रोक कर बोरे में मृत हिरण देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया। इस दौरान टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह के अलावा श्रवण मुंड, सतपाल, संजय विश्नोई, ओम विश्नोई भी मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों व वनविभाग के कर्मचारियों के बीच कहासुनी भी हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वनपाल मौके पर रिपोर्ट बनाने में आनाकानी कर रग था। रात 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंचकर मृत हिरण, चाकू-छुरी और शिकारी के काम आने वाली टॉर्च जब्त कर ली। हालांकि विवाद में ग्रामीणों ने वनपाल का मेडिकल मुआयना करवाने की मांग की जिसपर पुलिस ने मेडिकल ऑफिसर को इस सबंध में पत्र भी लिखा और वनपाल का मेडिकल भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!