



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 फरवरी 2023। हाइवे पर हुए हादसे में मां बेटे की मौत हो गयी है। पत्नी बच्चे घायल हो गए है और तीनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। मृतक वीरेंद्र हुड्डा व उसकी मां परमेश्वरी देवी ने मौके पर ही जान गवां दी। मृतक विरेंन्द्र उर्फ सुभाष की पत्नी सरस्वती देवी व एक पुत्र व पुत्री गंभीर घायल है। जिन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया है। घायल सरस्वती देवी श्रीडूंगरगढ़ के गांव राणासर में सरकारी शिक्षक बताई जा रही है। ये अपने गांव जिनवा, मंडावा जिला झुंझुनूं में किसी समारोह से लौट रहें थे और कितासर के पास हादसे का शिकार हो गए। कितासर स्टैंड पर खड़े ग्रामीणों ने बताया कि उनके शव गाड़ी के बोनट में फंस गए जिन्हें मुश्किल से निकाला गया।
मदद को बढ़े कई हाथ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़े हादसे की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया व तुरंत घायलों की चिकित्सा प्रारंभ की गई। हेड कांस्टेबल हवासिंह व उनकी टीम के जवान तथा आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार जुटें हुए नजर आए। गरीब सेवा समिति की एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और सेवादारों ने ग्रामीणों की मदद से कार से शव सहित घायलों को निकाला। वहीं मौके पर केशराराम गोदारा, विमल भाटी, विक्रम सिंह राठौड़, दिलीप सिंह भी पहुंच गए।