April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 फरवरी 2023।आज क्षेत्र में सिखवाल समाज के नागरिकों ने एकत्र होकर समाज की महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया वहीं एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद रहें।

किसान गोष्ठी में शामिल हुए बड़ी संख्या में किसान, बताई नैनो यूरिया के प्रयोग की विधि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आरएच जाखड़ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी श्रीडूंगरगढ़ के द्वारा आज एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि इफको के सुधीर मान ने किसानों को नैनो यूरिया के प्रयोग की विधि समझाते हुए इसे जल, मिट्टी व पर्यावरण को प्रदुषण से बचाने में सहायक बताया। सुधीर ने कहा कि नैनो यूरिया की उपयोग दक्षता 80 से 90 प्रतिशत होने से यह दानेदार यूरिया की अपेक्षा ज्यादा असरदार होती है। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए केऊ जाखासर के पूर्व सरपंच रतनसिंह ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती खेती के साथ मिट्टी जल को प्रदूषित होने से बचाने के प्रयास के लिए किसान को जागरूक होना होगा। इस दौरान व्यवस्थापक भागीरथ भूकर, लिखमाराम आड़सर, भवानीशंकर जाखड़, मालाराम बाडेला, रेवन्तराम मेघवाल, राजेश बरजांगसर, गोविन्द शर्मा लिखमादेसर सहित अनेक किसान उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान गोष्ठी का आयोजन।

समाज में एकता और समानता की जरूरत-संगीता, कार्यकारिणी सदस्यों का किया स्वागत। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समाज में एकता, अखंडता और समानता की जरूरत है। आज के समय की मांग है कि सभी को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है जिससे समाज एक माला की तरह बनी रहें। ये बात कही अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण महासभा पुष्कर की महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता त्रिपाठी ने। त्रिपाठी आज श्रीडूंगरगढ़ पहुंची तो यहां महासभा के उपाध्यक्ष हरिप्रसाद सिखवाल के निवास पर किया गया। सिखवाल ने कहा कि समाज के संगठन से जुड़कर व्यक्ति अपना विकास कर सकता है। समाज की महिलाओं ने त्रिपाठी का फूलमालाओं व साफा पहना कर सम्मान किया। इस दौरान सरोज देवी, किरण देवी, चैना देवी, रेखा देवी, जिग्मी उपस्थित रही। राष्ट्रीय संरक्षक प्रेम कुमार, प्रचार मंत्री श्यामसुंदर गौतम का भी स्वागत किया गया। इस दौरान पवन कुमार पंडित, रामानंद ओझा, पंडित गिरीराज, दीनदयाल ओझा, सुनील कुमार ओझा, ओमप्रकाश शर्मा, नंदकिशोर इत्यादी उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिखवाल समाज ने किया संगीता त्रिपाठी का स्वागत सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!