September 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अक्टूबर 2020। उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी मंगलवार को अपना ऑफिस छोड़ कर फील्ड में निकली और दीनदयाल कॉलोनी में सरदारशहर रोड बनने के बाद स्थाई रूप से होने वाले गंदे पानी के भराव स्थल का निरीक्षण किया। चौधरी ने मौके पर मौजूद ईओ भवानीशंकर को जलनिकासी के निर्देश दिए। इस दौरान प्रशिक्षु आरपीएस जरनैलसिंह भी साथ रहे एवं दोनों अधिकारियों ने सरदारशहर रोड के दुकानदारों को सड़क पर बजरी, चुना, गिरिट आदि निमार्ण सामग्री डाल कर अतिक्रमण नहीं करने के निर्देश भी दिए। अधिकारियों ने इस दौरान नागरिकों से मास्क की अनिवार्यता व सोशल डिस्टेसिंग की पालना की समझाईश भी की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी, जनरैल सिंह, भवानी शंकर व्यास ने सरदार शहर रोड की दीनदयाल कॉलोनी का मुआयना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!