श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के समस्त सफाईकार्मिकों ने मंगलवार को झाडू छोड कर मुठि्ठयां लहराई एवं जोरो शोरों से नारे लगाए। मौका था नगरपालिका द्वारा कस्बेवासियों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली का। रैली के दौरान झाडू उठाने वाले हाथों में संदेश देने वाली तख्तियां देखी गई। क्षेत्र में बढ़ते कोरोना से नागरिकों को जागरूक करने के लिए आज सफाई कार्मिकों ने झाड़ू छोड़ कर रैली निकाली। इन कर्मचारियों ने नगरपालिका ईओ भवानी शंकर व्यास की अगुवाई में दो गज दूरी मास्क है जरूरी के नारे लगाएं। नगरपालिका सभी सफाई टैक्सियां भी बैनर बांधे हुए रैली में शामिल रही। रैली को ईओ भवानीशंकर व्यास ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया एवं कनिष्ठ अभियंता भरत गौड, एस आई क़ानूराम चांवरिया ने बाजार में नागरिकों से मास्क पहनने की समझाईश भी की।