May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मई 2021। नेताओं और प्रशासन को दोष देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री करने वाले लोग जरा ये देखें कि शहर की जनता को परेशान कर, सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग, प्रशासन को हैरान कर, ये कौन है जो नालियों को ही रोक दे रहें है। पालिका कर्मी आज बाजार सहित हाई स्कूल रोड पर कार्यरत है। यहां पालिका एसआई हरीश गुर्जर के नेतृत्व में नालियों को साफ किया जा रहा है। इस भीषण कोरोना काल में ये सफाई कर्मी कोरोना वॉरियर्स के रूप में लगातार कस्बे की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटें है। गुर्जर ने बताया कि लगातार कार्य करने पर भी नागरिकों का सहयोग नहीं मिल पाता है। शहर में कई स्थानों पर कुछ लोगों ने नालियों में ईंटे, पट्टियां लगा कर इन्हें रोक दिया है और उन्हें हटाने पर कार्य कर रहें कर्मचारियों से झगड़ा भी कर लेते है। गुर्जर ने कहा कि नालियां अवरुद्ध हो जाने के कारण पानी आगे नहीं गुजरता और पूरे शहर के लोग परेशानी झेलते है। अतिक्रमण करने वाले लोग इसमें मुख्यतः शामिल है। कर्मचारियों ने बताया कि नालियों में थैलियां व अनावश्यक कचरा डालने से भी बचना चाहिए जिससे पानी आगे निकल सकें और कस्बे की सफाई व्यवस्था सुचारू रह सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कुछ नागरिकों ने नालियों में ईंटे, पट्टियां भर के अवरुद्ध कर दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नालियों से थैलियों का कचरा निकाला गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नालियों में से ईंटे निकाल कर पानी जाने के लिए खोलते पालिककर्मी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिककर्मी पानी जाने के लिए नालियां साफ करने में जुटें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रोकी गई नालियों को खोलने में जेसीबी का हो रहा है प्रयोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!