May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना के कहर के कारण सैंकड़ो नागरिकों से सीधा जुड़ा विद्युत विभाग सोमवार से 72 घण्टो के लिए बन्द किया गया है। आज सुबह 9 बजे से कार्यालय के बाहर उपभोक्ताओं की भीड़ हो गई और कार्यालय में कोई उपस्थित नहीं हुआ तो इन ग्रामीणों ने 11.30 बजने पर विरोध प्रदर्शन किया। इन्हें रोष था कि कार्यालय पूरी तरह से खाली पड़ा है। कोई अधिकारी से लेकर एक भी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं है। पूर्व जिलापरिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ सहित यहां गांवों से आए ग्रामीणों ने नारेबाजी की और विभाग की कार्यशैली के लिए विरोध प्रकट किया। वहीं श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा इस प्रकरण को क्षेत्र के एईएन सुरेश भार्गव के सामने रखा गया तो उन्होंने बताया कि कार्यालय में सोमवार को 2 जनों के पॉजिटिव आ जाने के कारण 72 घंटो के लिए कार्यालय बन्द है और इसकी सूचना सभी को कर दी गई थी। भार्गव ने कहा कि नए कनेक्शन सहित विभिन्न कार्यों से सम्बंधित लोग एक हफ्ते बाद कार्यालय आए। उन्होंने कहा कि बिल कार्यालय में भरे जा रहें है परन्तु उपभोक्ताओं से अपील है कि वे ऑनलाइन बिल भरवाने का श्रम करें जिससे कोरोना का खतरा कम हो सके। बता देवें कार्यालय को सेनेटाइज करने के लिए भी प्रशासन को सूचित किया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोरोना से 2 जनें संक्रमित होने के बाद 72 घण्टे बंद रहेगा विद्युत कार्यालय।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्यालय के बाहर विरोध करते ग्रामीण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!