श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जुलाई 2020। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत द्वारा गुरुवार को अपने 70 जिला कार्यसमिति सदस्यों की सूची जारी की गयी है। इस जिला टीम की सूची में क्षेत्र के 15 भाजपा नेताओं को एंट्री दी गयी है। जिला कार्यसमिति में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से धुड़ाराम डेलू लिखमीसर दिखाणादा, किशनाराम गोदारा ऊपनी, हेमनाथ जाखड़ रिड़ी, विक्रमसिंह राजपूत सत्तासर, नवरत्न घिंटाला बादनु, ओमप्रकाश नाई जेतासर, मदनलाल मेघवाल लिखमादेसर, द्रोपदी कंवर नोसरिया, तथा श्रीडूंगरगढ़ शहर से मानमल शर्मा, लीलाधर बोथरा, ओमनाथ सिद्ध, रमेश मूंधड़ा, विनोद गिरी गुसाँई, जगदीश गुर्जर ओर राधादेवी स्वामी को शामिल किया गया है।