ऐसा क्या किया जैतासर के युवाओं ने, कर रहा हर कोई चर्चा, आप भी ले सकते है प्रेरणा।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मार्च 2020। कोरोना वायरस के प्रकोप को थामने के लिए कई हाथ सेवा में व प्रशासन के साथ मिल कर व्यवस्था में जुट गए है। ऐसे में गांवों में भी जागरूक युवा सेवा में आगे आ रहें है। अब गांवों में ये जागरूक युवा स्वयं अपने स्तर पर जुट गए है। गांव जैतासर के युवा पानी और सोडियम हाइपोक्लोराइट को खेतों में छिड़काव में काम आने वाले डोलची व फव्वारें से खुद ही अपने गांव की गलियों में छिड़काव करने निकल पड़े है। इन युवाओं ने श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका से सोडियम हाइपोक्लोराइट की मांग की और मिलते ही अपने गांव ले गए। जैतासर में यह लिक्विड लालचंद गोदारा के घर रखा है और गोदारा ने कहा कि किसी ग्रामीण को अपने घर के आस पास छिड़काव के लिए चाहिए तो मैसेज करें। युवा 1 लीटर देने के साथ ही उन्हें क्या सावधानियां रखनी है वो भी समझा रहें है। गोदारा ने बताया कि ये लिक्विड किसी 1 लीटर की बोटल में भर कर छोटे फव्वारे से भी किया जा सकता है। गांव के युवा दीनदयाल जाखड़, संतलाल शर्मा, देवकरण, आंनद, राजूराम आदि इस कार्य में लगे हुए है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जैतासर गांव के युवा गांव की गलियों में कर रहें है सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव।