श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका का कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है परन्तु इससे पहले मनोनयन कर सरकार ने क्षेत्र के चार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पार्षद बनने का तोहफा दिया है। पालिका मंडल में राज्य सरकार ने चार पार्षदों को मनोनित किया है व नए मनोनीत पार्षदों को 15 जुलाई, बुधवार को उपखंड मजिस्ट्रेट राकेश कुमार न्योल द्वारा शपथ दिलवाई जाएगी। शपथ ग्रहण के समय पूर्व विधायक व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव मंगलाराम गोदारा भी उपस्थित रहेंगे। मनोनीत पार्षदों में कांग्रेस से राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से रचना देवी पुरोहित , इब्राहिम तंवर, मनोज कुमार सुथार, एवं कालूराम हरिजन को शपथ दिलवाई जाएगी। यह पद इन्हें पार्टी सेवा के प्रसाद पर्यंत प्राप्त हुए है।