आखिर क्यों एकत्र हुए सभी गौशाला संचालक, जानें क्या हुआ गोपाल गौशाला में.??

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2020। तहसील क्षेत्र की समस्त गौशालाओं के संचालक आज श्रीडूंगरगढ़ की सबसे बड़ी गौशाला गोपाल गौशाला में एकत्र हुए और गौशाला संचालन के नए सरकारी नियमों को समझा। मौका था बीकानेर गौशाला संघ द्वारा आयोजित कार्यशाला का, जिसमें सभी गौशाला संचालकों की एसएसओ आईडी बनाई गई एवं सभी को पशुपालन विभाग एवं गौपालन विभाग के नए साफ्टेयर, पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अतिथि रूप में गौपालन विभाग के एडीशनल डायरेक्टर लालसिंह, पशुपालन विभाग बीकानेर के संयुक्त निदेशक पुनमचंद शर्मा, सहायक सूचना अधिकारी गोपालसिंह, पशु चिकित्सक डॉ. उत्तमसिंह भाटी आदि उपस्थित रहे। सभी लोगों के गोपाल गौशाला में पहुंचने पर गौशाला प्रबंधन समिति के मंत्री जगदीश स्वामी ने शॉल ओढ़ा कर अभिनंदन किया एवं गौशाला संघ के जिलाध्यक्ष सूरजमालसिंह निमराणा ने साफा पहनाया व स्मृति चिन्ह् प्रदान किए। इस दौरान जेतासर गौशाला अध्यक्ष रमेश मूंधडा, जीव दया गौशाला के शिवरतन सोमाणी, मोमासर गौशाला के सुरेश जोशी, लखासर गौशाला के महेन्द्र सिंह तंवर, सांवतसर से संतोष विश्नोई, कितासर से मघराम सुथार, तोलियासर गौशाला से जगदीश पुरोहित, गुंसाईसर गौशाला से सत्यनारायण स्वामी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र की 40 गौशालाओं के संचालकों ने भाग लिया एवं अपनी एसएसओ आईडी बनवाई। कार्यक्रम संयोजन सूरजमालसिंह नीमराणा ने करते हुए गौशाला संचालकों को और अधिक सर्मपण के साथ गौसेवा में जुटे रहने की बात कही। धन्यवाद भाषण देते हुए गोपाल गौशाला मंत्री जगदीश स्वामी ने समाज के नकारात्मक लोगों की परवाह नहीं करते हुए सकारात्मक लोगों के सहयोग से गौसेवा के नए आयामों को छूने की प्रेरणा दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड क्षेत्र की 40 गौशालाओं की एसएसओ आई डी बनाई गई।