श्रीडूंगरगढ टाइम्स 21 मार्च 2020। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में शुक्रवार रात हुई बरसात से प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है हालांकि प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से अपनी तैयारी कर रखी है। कोरोना को देखते हुए मौसम खराब होना ठीक नहीं माना जा रहा। भारत में कोरोना का संक्रमण जैसे बढ रहा है उनमें बरसात का मौसम कहर का काम कर सकता है उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने क्षेत्र में लोंगो से लापरवाही नहीं बरतने की बात कहते हुए कहा कि सभी क्षेत्रवासी कल घरों में रहे और अगले एक हफ्ते तक आवश्यक काम हो तो ही घर से निकले और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
किसानों की चितांऐं बढी।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में मौसम खराब होने की चेतावनी दी है और इसके साथ ही क्षेत्र के किसानों की चिंताऐं बढ गयी है। क्योंकि खेतों में फसलों की कटाई का समय चल रहा है और कहीं फसलें पूरी पकाई पर है। विभाग के अनुसार इन जिलों में मेघगर्जन के साथ व्रजपात की आशंका है। विभाग के अनुसार अलवर, झुंझुनूं, भरतपुर, सीकर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में बारिश हो सकती है। सातलेरा गांव के किसान दानाराम ने बताया कि अब किसान फसलों की कटाई मे जी जान से लगे हुए है। ऐसे में अगर बारीश आई तो फसलो को नुकसान की आशंका बढ जाएगी है ।
