श्रीडूंगरगढ में सड़क पर बाइक और कार टक्कर में बाइक सवार गंभीर घायल

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 21 मार्च 2020। श्रीडूंगरगढ से बिग्गाबास रामसरा बाइक पर जा रहा युवक सातलेरा के पास कार के साथ हुई टक्कर में गंभीर घायल हो गया। बिग्गा सरपंच जसवीर सारण भी मौके पर पहुंच गए व उन्होने बताया कि करीब 25 वर्षीय युवक देदाराम सिहाग पुत्र सोहनराम सिहाग अपनी बाइक पर गांव की और लौट रहा था तभी जयपुर से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। श्रीडूंगरगढ पुलिस थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा सहित मौके पर पहुंच गयी और घायल को श्रीडूंगरगढ अस्पताल लाया गया जहाँ से उसे तुरंत बीकानेर पीबीएम के लिए रैफर कर दिया गया है। क्रेन की सहायता से मौके से कार व बाइक हटवा कर रास्ता पुलिस द्वारा सामान्य करवाया जा रहा है।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। क्रेन की मदद से सड़क खुलवाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *