पाकिस्तान जाने वाला पानी आएगा श्रीडूंगरगढ़, अब पूरी हो सकती है नहर के पानी की प्यास, देखें श्रीडूंगरगढ़ से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 दिसम्बर 2019। पाकिस्तान जाने वाला पानी रोक देने के बाद क्षेत्र में नहर का पानी आने की उम्मीदें जग गयी है। प्रधानमंत्री मोदी के एलान के बाद पाकिस्तान में जा रहे भारत के पानी को राजस्थान में लाने से जुड़ा काम शुरू हो गया है। पंजाब में सरहिन्द फीडर को सुधारने का काम चल रहा है। लगभग 6 हजार क्यूसेक पानी राजस्थान में लाने का काम शुरू हुआ है। क्षेत्र के नेता समय समय पर तहसील को नहरों से जोड़ने की मांग करते रहे है। ऐसी चर्चाएं भी चली थी कि गुसाईंसर बड़ा, लोढ़ेरा, जालबसर, की और से क्षेत्र में नहर का पानी आएगा। ये पानी यंहा तक लाने की जिम्मेवारी क्षेत्र के नेताओं के कंधों पर रहेगी। पानी के लिए वो कितने प्रयास कर सकेंगे। सरकार के पास बहाना या तर्क था कि जितना पानी है उसका बंटवारा किया हुआ है पानी कहाँ से दे, अब पानी 6 हजार क्यूसेक बढ़ जाएगा। बढ़े पानी मे हिस्सा हमारे क्षेत्र को मिल सकता है। अब पानी लाने की अग्निपरीक्षा क्षेत्र के नेताओं की है। हमारे नेता अपनी पार्टी हितों से ऊपर उठ कर क्षेत्र के किसान व जनता के हितों की आवाज ओर लड़ाई कितनी लड़ सकते है।
राजस्थान सरकार ने इसके लिए 66 करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति जारी भी कर दी है। जिसके बाद पंजाब सरकार ने इस प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है। अभी इस काम को पूरा होने में 3 वर्ष लगेंगे। सरहिन्द फीडर को सुधारने के लिए 20 अलग-अलग टेंडर हो चुके है। इस काम के लिए 40 प्रतिशत राशि राजस्थान सरकार तथा 60 प्रतिशत हिस्सा केन्द्र सरकार वहन करेगी।

किसानों को मिल सकेगा जीवनदान, रोजगार से आएगी खुशहाली ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 दिसम्बर 2019। क्षेत्र का एक बेल्ट पानी से रीता हुआ है। और यंहा किसान बारानी खेती पर ही निर्भर है। अब अगर क्षेत्र नहर से जुड़ सकेगा तो हमारा क्षेत्र भी चमन बन जायेगा। किसानों की आय बढ़ेगी, किसान खेतों में 3 फसलों के साथ फलों की खेती कर सकेंगे। पानी आने से उद्योग धंधे पनप सकेंगे व रोजगार की असीम संभावनाएं पैदा हो सकेगी। देरी से ही सही यहां भी किसानों का भाग्योदय संभव हो सकेगा।