September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 4 दिसम्बर 2019। राज्य में चार साल बाद पटवारी भर्ती प्रक्रिया इसी माह प्रारम्भ हो जाएगी। सरकार ने राजस्थान रेवेन्यू सबोर्डिनेट सर्विस रूल्स 2019 बनाए है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होगी तथा दो परीक्षाओं के स्थान पर एक परीक्षा ये ही चयन होगा। कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे व 3 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में प्रश्न ऑब्जेक्टिव होगें व 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी। पटवारी के साथ ही, इंस्पेक्टर लैंड रिकार्ड, आफिस कानूनगो, लैंड रिकार्ड इंस्पेक्टर पर नियुक्ति व भर्ती संबंधी प्रक्रिया व नियम तय किए हैं। पटवारी के पद पर सीधी भर्ती होगी। प्रदेश में पटवारी के कुल 12,252 पद स्वीकृत किए गए हैं। अभी प्रदेश में 8507 पटवारी काम कर रहे हैं। और 3745 पद खाली हैं। 2015 में हुई भर्ती में संशोधन की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर संबंधी ज्ञान के लिए शैक्षणिक योग्यता आरएससीआईटी रखी गई थी जो कम्प्यूटर में ज्ञान की न्युनतम शैक्षणिक योग्यता थी। इस भर्ती में तब बड़ी संख्या मे ऐसे अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किए थे जो कम्प्यूटर में उच्च शैक्षणिक योग्यता प्राप्त थे लेकिन उन्होंने आरएससीआईटी नहीं की थी।
एसएससी ने निकाली बाहरवीं पास के लिए वैकेंसी
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। SSC ने CHSL लेवल के पदों पर भर्तियां निकाली है। बाहरवीं पास युवा इसमें फॉर्म भर सकते है। भर्ती ऑनलाइन के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। 10 जनवरी तक आवेदन किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!