May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अप्रैल 2024। लोकसभा चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है एवं श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मतदान समाप्त हो चुका है। यहां पर पिछले चुनावों से भी कम वोट पोल हुए है एवं पिछले पांच सालों में जितने वोट बढ़े थे उससे तो आधे वोट भी पोलिंग में नहीं बढ़े। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक कुल मतदान 48.43 प्रतिशत हुआ है एवं श्रीडूंगरगढ़ के 268125 मतदाताओं में से 129853 मतदाताओं ने मतदान कर दिया है। यहां पर वर्ष 2019 के गत लोकसभा चुनावों में 114764 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। व इस चुनावों में पिछले चुनाव से करीब 15 हजार वोट अधिक पोल हो गए है। क्षेत्र में अधिकतम जगहों पर तो वोटिंग छह बजने के साथ ही बंद हो गई थी लेकिन हेमासर, पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ आदि बूथों में 6 बजे के बाद भी मतदान चला है। इस कारण अभी भी मतदान के अंतिम आंकड़े आने बाकी है। कई जगहों पर आंकड़ों को आनलाईन अपडेट किया जा रहा है और कुछ ही देर में फाईनल आंकड़ा आ जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव आडसर में महिलाओं ने उत्साह के साथ किया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में सगी बहिनों ने किया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तेयुप अध्यक्ष ने दिया पहले मतदान, फिर दुकान का संदेश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मतदान की खुशी देखी गई चेहरों पर।
error: Content is protected !!