May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अप्रैल 2024। लोकसभा चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है एवं श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मतदान समाप्त हो चुका है। यहां पर पिछले चुनावों से वोट तो अधिक पोल हुए है लेकिन पिछले पांच सालों में जितने वोट बढ़े थे उस अनुपात में वोट पोल कम हुए है। इस कारण पूर्ण मतदान में करीब 1.10 प्रतिशत की गिरावट हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कुल मतदान 48.45 प्रतिशत हुआ है एवं श्रीडूंगरगढ़ के 268125 मतदाताओं में से करीब 129906 मतदाताओं ने मतदान किया है। यहां पर वर्ष 2019 के गत लोकसभा चुनावों में कुल 232341 मतदाता थे जिनमें से 49.55 प्रतिशत मतदान के रूप में 114764 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। इन पांच सालों में 35844 मतदाता बढ़े है लेकिन पोलिंग में देखा जाए तो यहां पिछली बार से करीब 15142 वोट ही बढ़े है। जिले भर में भी पिछले चुनावों से कहीं कम मतदान हुआ है। जिले भर में अभी कुछ बूथों पर मतदान जारी है एवं इस कारण फाईनल आंकड़ों में अभी देरी होगी व शाम 7.30 बजे तक जिले में कुल 51.209 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में सबसे कम नोखा में 39.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी प्रकार बीकानेर पूर्व में 58.98 प्रतिशत, बीकानेर पश्चिम में 63.94 प्रतिशत, कोलायत में 43.75 प्रतिशत, खाजुवाला में 57.77 प्रतिशत, लूणकरणसर में 49.34 प्रतिशत मतदान हुआ है।
चुस्त दुरूस्त रहा प्रशासन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लोकसभा चुनावों के मतदान में शुक्रवार को प्रशासन चुस्त दुरूस्त रहा। यहां 246 बूथों पर चार-चार जनों की पोलिंग टीम पहुंची एवं एक एक बीएलओ पहले से तैनात रहा। इनके अलावा प्रत्येक बूथ पर 2-2 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। इनके अलावा संवेदनशील बूथों पर एक अधिकारी एवं चार हथियारबंद जवानों की तैनाती रही। उन जगहों पर जहां एक से अधिक बूथ है वहां पर भी एक-एक अतिरिक्त हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किया गया। क्षेत्र में एसओजी एडीशनल एसपी नरेन्द्र मीणा, सीओ निकेत कुमार, श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी इंद्रकुमार सहित तीन इंस्पेक्टर अलग अलग टीमों में घूमते रहे। इनके अलावा रिजर्व फोर्स के रूप में 32 जवानों की टीम तैयार रही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक दिन पहले ही ब्याही गई नवविवाहिता बहन डिंपल सोनी को उनके भाई जितेंद्र सोनी ससुराल से लेकर आए और दोनों बहन भाई ने साथ में किया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में दूल्हे मधुसूदन तावणियां ने बूथ पर पहुंच कर मतदान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुसाईंसर बड़ा में बनड़े प्रदीप सारस्वत ने दिया प्रथम मतदान, मिला प्रथम मतदाता का सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं में रहा मतदान का उत्साह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवा पार्षद विक्रमसिंह शेखावत ने किया मतदान, दिया युवाओं को संदेश।
error: Content is protected !!