





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2025। सिद्ध युवा महासभा द्वारा शनिवार एंव रविवार को आयोजित होने वाली देव श्री जसनाथ जी सिद्ध समाज शूटिंग प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है। महासभा अध्यक्ष भगवाननाथ सिद्ध ने बताया की हनुमान क्लब प्रांगन में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।