घातक हुआ है वायरल, 5 की जगह 15 दिन, डबल एंटीबायोटिक, अस्पतालों में लगी कतारें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2023। दिन में गर्मी, गत सात दिनों से तापमान में बढ़ोतरी, आज सुबह छाया कोहरा, ये मौसम का कहर फसलों के लिए ही नहीं मानव स्वास्थ्य पर भी भारी पड़ रहा है। ये फसलों व स्वास्थ्य के लिए खासा नुकसान दायक है। नागरिकों की दिनचर्या में परिवर्तन आ गया और दिन में पंखे चलाने के साथ ही सुबह स्वेटर भी पहनने पड़ रहें है। मौसम का सिस्टम जनसामात्य को समझ नहीं आ रहा है और घर घर सर्दी के दिन घटने और गर्मी बढ़ने की चर्चाएं आम हो चली है। हमारे क्षेत्र में इस बदले मौसम का पड़ रहा है व्यापक प्रभाव, पढें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की लोकचिंता पर विशेष रिपोर्ट, जो अनेक डॉक्टर व अस्पतालों सहित मौसम विज्ञानी से बातचीत के बाद बनाई गई है।  

घातक हुआ वायरल, 5 की जगह 15 दिन, डबल एंटीबायोटिक, अस्पतालों में लगी कतारें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अस्पतालों में सर्दी जुकाम व वायरल के मरीजों की ओपीडी संख्या 40 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है। घर घर वायरल का कहर छाया है और नागरिक परेशान हो रहें है। सरकारी अस्पताल में एक हफ्ते पूर्व जो मरीजों की संख्या थी वह 550 से 700 के बीच की थी और वही इस एक हफ्ते में मरीजों की संख्या 1000 से 1100 पहुंच गई है। चिकित्साकर्मी रमाकांत ने बताया कि गत सात आठ दिनों से वायरल पीड़ितों की संख्या में खासा ईजाफा हुआ है और दिनभर मरीज वायरल का ट्रीटमेंट लेने पहुंच रहें है। डॉ ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि वायरल के टाइप में बदलाव है और ये बहुत स्ट्रांग वायरल फैला है। जो सर्दी जुकाम 3 से 5 दिन में ठीक होता था वहीं आज 15 से 17 दिन में ठीक हो रहा है। चिकित्साकर्मियों से बातचीत में सामने आया कि एंटीबायोटिक की डोज भी डबल करनी पड़ी है क्योंकि सिंगल डोज के प्रभावकारी परिणाम नहीं आ रहें है। वायरल घातक हो गया है और मरीज कई दिनों तक पीड़ा को भोग रहें है। धनवतंरी हॉस्पिटल के संजय सहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 से 35 प्रतिशत मरीज बढ़ गए है। यहां सेवाएं देने वाले डॉक्टर जगदीश राय ने बताया कि वायरल ठीक होने में पहले से अधिक समय ले रहा है और दवाओं की संख्या भी बढ़ी है। टीएसएस के प्रबंधक सूर्यप्रकाश गांधी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल के मरीजों में 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हो गई है।

फसलों पर असर, किसान चिंतित, मौसम विज्ञानी ने कहा ये..

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वहीं ये मौसम किसानों की चिंताओं को बढाने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र बीकानेर के अध्यक्ष व मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर नरेन्द्र पारीक ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि मौसम में बढ़ती गर्मी चिंता का विषय है। पारीक ने बताया कि कोहरे से फसलों को नुकसान नहीं है और ये तो सभी फसलों के लिए अच्छा है। इससे फसलों में पानी की आवश्यकता कम होती है जिससे फसल लंबे समय तक अच्छी रहती है। परंतु हां पिछले सात दिनों से बढ़ रही गर्मी फसलों के लिए नुकसानदायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह सुबह बीकानेर का तापमान 17 डिग्री पाया गया, दिन में तापमान 36 डिग्री से ऊपर चला गया है जोकि बेहद नुकसान दायक होगा। इससे फसलें समय से पूर्व पकने लगेगी, फसलों का पकाव समय कम होगा जिससे नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि अभी प्राय: सभी फसलों में दाना पड़ने का समय है। इस गर्मी से दाना छोटा हो जाएगा, भार कम होगा, उत्पादकता प्रभावित होगी, उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में आज सुबह छाया घना कोहरा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय अस्पताल में ओपीडी की संख्या में हुआ खासा ईजाफा, घर घर हुए वायरल से पीड़ित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धनवतंरी अस्पताल में लगी मरीजों की कतारें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सत्तासर में आज सुबह छाया घना कोहरा।